महरौनी: महरौनी रजवाहा नहर के माइनर की सुधार के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता भूपेश कुमार ने दी जानकारी
जामनी बांध से निकलने वाली महरौनी रजवाहा नहर का टीकमगढ़ रोड के पास माइनर फटने से किसानों के खेतों में हजारों क्यूसेक पानी भर गया था। मामले के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता भूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर माइनर में सुधार कर बर्बाद हो रहे पानी को बंद कर दिया है।