चरखी दादरी: च.दादरी जिले में सांवड़ व रानिला के दो प्ले स्कूलों को नोटिस जारी, चेतावनी दी गई
च.दादरी जिला में अवैध रुप से चलाए जा रहे दो प्राइवेट प्ले स्कूलों को नोटिस दिया गया है और उन्हें तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल के निर्देश पर इन स्कूलों का निरीक्षण कर नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है।