फतेेहपुर: गुरसेल गांव में विराट कवि सम्मेलन: प्रख्यात कवियों ने कविताओं से बांधा समां, रातभर गूंजती रही काव्य रसधारा
बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र के गुरसेल गांव में बाबा मौनीदास तपोस्थली पर विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पीलीभीत की कवियित्री सरोज सरगम ने मां सरस्वती की वंदना से की।