मुरैना नगर: जिगनी गांव में आटा पीसते समय लगा जोरदार करंट, घायल अस्पताल में भर्ती
जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर पर आटा चक्की पर गेहूं पीसते समय उसको आटा चक्की में आ रहा करंट लगा।जिससे वो आटा चक्की की चपेट में आने से घायल हो गए।पता चलते ही परिजन घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल लेकर आये यहां डियूटी डॉक्टर ने इलाज किया प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल व्यक्ति को वार्ड में भर्ती कर दिया