हंटरगंज: लोहसिंहना गांव के ग्रामीणों और वाहन मालिकों ने चंदा करके सड़क के गड्ढे भरे, राहगीर थे परेशान
*लोहसिंहना गांव के ग्रामीण व वाहन मालिकों ने चंदा कर भरे सड़क के गढ्ढे,गड्ढे और कीचड़ से राहगीर थे परेशान, प्रशासन और जनप्रतिनिधि थे मौन* हंटरगंज(चतरा) : चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के पंखा मोड़ पुल के समीप स्थित चतरा - डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर गड्ढे को ग्रामीणों और वाहन मालिकों ने अपने सहयोग से भरवा दिया है। चतरा से डोभी मुख्य पथ बिहार को जोड़न