कटनी नगर: कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, मादक पदार्थ गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 228 ग्राम गांजा बरामद
कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के कैलवारा बाईपास रोड से पुलिस ने एक बाइक सवार युवक रविन्द्र बर्मन 40 वर्ष निवासी पड़ावई बड़वारा की तलाशी लेने पर उंसके पास से 13 हजार कीमत का 1 किलो 228 ग्राम गांजा बरामद किया है। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय ने आज मंगलवार दोपहर 12:50 मिनट पर बताया कि आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।