जौरा: जौरा शहर के मंडी प्रांगण में कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की तैयारी शुरू
Joura, Morena | Sep 14, 2025 जौरा शहर के मंडी प्रांगण में कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की तैयारी हुई शुरू। जानकारी के अनुसार बता दे की मनकामेश्वर महादेव मंदिर जौरा के ट्रस्ट एवं माहेश्वरी परिवार के सहयोग से जौरा शहर के मंडी प्रांगण में धीरेंद्र शास्त्री का एक दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से हुई शुरू।