बड़वानी: आपरेशन मुस्कान: बड़वानी पुलिस ने गुमशुदा महिला को तमिलनाडु से ढूंढकर परिजनों को सौंपा
बड़वानी ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने गुमशुदा महिला को तमिलनाडु के तिरूप्पुर से तलाश किया है। बड़वानी कोतवाली थाने से मंगलवार शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने मुखबिर तंत्र के सहयोग से एक नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र से महिला लापता हो गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है।