तारापुर: तारापुर वार्ड 11 मोहनगंज पुरानी बाज़ार मार्ग पर जलजमाव और गंदगी से दुर्गा पूजा में श्रद्धालु परेशान
Tarapur, Munger | Sep 28, 2025 तारापुर नगर पंचायत मोहनगंज पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 11 में मुख्य मार्ग पर जल जमाव और कीचड़ में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मोहनगंज उल्टा स्थान महादेव राधा गोविंद ठाकुरबारी मोहनगंज और धोनी में वर्षों से दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है. इन क्षेत्रों से श्रद्धालु दुर्गा स्थान तक जाते हैं. लेकिन गंदगी और दुर्गंध से लोग त्रस्त हैं.