बीघापुर: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
Bighapur, Unnao | Sep 16, 2025 लोधी सभा के जिला अध्यक्ष की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। थाना बिहार चौकी भगवंत नगर के अंतर्गत ग्राम संगन खेड़ा मजरा पिथई खेड़ा निवासी रमाकांत लोधी के खिलाफ राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार बाबा ने थाने में शिकायत की।