भरतपुर: महिला को अपनी बातों में लेकर सोने के जेवरात और नगदी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला को अपनी बातों में लेकर सोने के जेवरात में नगदी चुरा कर ले जाने के आरोपी को अटल बंद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है 11 फरवरी 2024 को मामला दर्ज कराया गया जहां हीरा दास बस स्टैंड पर दो अज्ञात लड़के आए और मेरे से खुले पैसे मांग लगे मुझे अपनी बातों में भ्रमित कर सोनी की अंगूठी चेन पर्स में रखे पैसे ले गए