मोहनिया: स्टेशन रोड में रोती-बिलखती लावारिस हालत में 2 वर्षीय बच्ची मिली, नाम नहीं बता पा रही थी, पुलिस को सौंपा गया
मोहनिया नगर के स्टेशन रोड में बुधवार की संध्या करीब 5:20PM बजे रोती बिलखती लावारिस हालत में दो वर्षीय एक बच्ची स्थानीय लोगों को मिली जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी इसके बाद 2 घंटे खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को मोहनिया पुलिस को सौंप दिया,मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर कहा परिजन आए थे कागजी प्रक्रिया के बाद सौंप दिया गया।