वैर: मनरेगा का नाम बदलने पर वैर में सांसद संजना जाटव ने कहा, सरकार योजनाओं को खत्म करने पर तुली हुई है
Weir, Bharatpur | Jan 11, 2026 मनरेगा का नाम बदलने पर सांसद संजना जाटव ने कहा कि इसमें पहले 100 दिन का रोजगार था। जो 125 दिन कर दिया था। अब सरकार नाम बदलकर क्या साबित करना चाहते हैं । सरकार पूरी तरीके से इसे खत्म करना चाहते हैं। गाँव में इससे रोजगार मिल जाता है। डबल इंजन की सरकार इन सारी योजना को खत्म करने के लिए तुली हुई है। आने वाले समय में जनता इनके तरीके से जवाब देगी।