जसवंतनगर: मोहकम नगर में 80 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा, पुलिस ने ग्राम सिंघावली पास से नाबालिग आरोपित को किया गिरफ्तार
मोहकम नगर गांव में 80 वर्षीय राममूर्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गांव के ही एक नाबालिग को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान होने पर वे भी हैरान रह गए। लगभग 15 दिन पहले नाबालिग ने राममूर्ति की गुल्लक से 40 रुपये चुरा लिए थे। राममूर्ति के पति सूरज राम ने उसे चोरी करते हुए पकड़ लिया था।