बरही: ग्राम सिजहरा में नवविवाहिता ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत, बरही पुलिस जांच में जुटी
Barhi, Katni | Nov 26, 2025 बरही थाना क्षेत्र के सिजहरा मे नव विवाहिता ने अज्ञात करणों के चलते जहर का सेवन कर लिया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है,जानकारी का अनुसार प्रियंका पति राजू प्रजापति उम्र 25 साल घर पर थी अज्ञात कारण के चलते जहर का सेवन कर लिया तबियत बिगड़ने पर परिजन बरही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर मौत हो गई।