गुना नगर: गुलाबगंज में घर के बाहर से मकान मालिक और किराएदार की दो बाइक चोरी, कैंट थाने में शिकायत
गुना कैंट थाना के गुलाबगंज में घर के बाहर से दो बाइक चोरी हो गई। 27 सितंबर को थाना में दर्ज शिकायत में फरियादी हरपाल कुशवाहा, उसके किराएदार मिथुन अहिरवार ने पुलिस को बताया, बीती रात 11:00 बजे दोनों बाइक घर के बाहर रखी थी। सुबह 6:30 देखा तो गायब थी चोरी हो गई। फरियादी के गुलाबगंज में आमने-सामने दो मकान है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।