माघ मेला पुलिस ने एक बार फिर अपनी सराहनीय कार्य से लोगों का दिल जीता, खोए हुए मोबाइल, पर्स, पैसे को परिजनों को सौंपा
माघ मेला पुलिस ने एक बार फिर अपनी सराहनीय कार्य से लोगों का दिल जीत लिया है। मेला क्षेत्र में खोए हुए मोबाइल, पर्स, पैसा और बैग को खोजकर पुलिस ने संबंधित परिजनों को सुपुर्द किया है।-कशिश यादव का मोबाइल फोन,गौतम दत्त का बैग और मोबाइल,साकेत शिव शंकर का पर्स और फोन, लहू नामक छोटे बच्चे को उसके पिता गोविंद निषाद को सुपुर्द किया गया इस सराहनी काम किया है।