सवायजपुर: अरवल क्षेत्र के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, एएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
अरवल क्षेत्र के गंगा घाटों पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, यहां सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो शाम करीब 6 बजे तक चलता रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा को देखते हुए कुसुमखोर एवं तेरा गंगा घाट पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।