तानसेन: इंदरगंज में बीमार युवक का शव घर में मिला
Tansen, Gwalior | Sep 14, 2025 बीमार युवक का घर में मिला शव, इंदरगंज की घटना ग्वालियर के इंदर गंज थाना क्षेत्र के गैंडे वाली सड़क कृष्ण मंदिर के पास रविवार को 1:00 बजे एक युवक का शव उसके घर में मिला है। मृतक की पहचान रोहित पटेल के रूप में हुई है पड़ोसियों को घर में बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को घर से निकला गया