पथरगामा: प्राचीन काली मंदिर में आरती के बाद पुलिस व कमेटी सदस्यों ने किया महाप्रसाद का वितरण
बुधवार को 7 बजकर 40 मिनट पर प्राचीन काली मंदिर पथरगामा में आरती होने के बाद पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव एवं कमेटी के अध्यक्ष डॉ मीतेश गुप्ता रंजीत भगत ललित टीबडेवाल भास्कर यादव ने वहां आए सभी महिला पुरुषों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया।