मोरंग: किन्नौर के शकचंग नाला लंबर के करीब लगे झूले का ऊपरी हिस्सा टूटा, झूले में सवार लोगों की बाल-बाल बची जान
Morang, Kinnaur | Sep 19, 2025 किन्नौर के शकचंग नाला जो लंबर के करीब है। वहाँ पर नाले के ऊपर लगे झूले का ऊपरी हिस्सा टूटने का मामला सामने आया है।हालांकि इस दौरान झूले में सवार लोगों की बाल बाल जान बची है। वहीं स्थानीय लोगों ने वीरवार को इस संदर्भ में मौके से वीडियो जारी कर प्रशासन को झूले की स्थिति को ठीक करने का आग्रह किया है।वीडियो शुक्रवार सुबह 8:10 बजे स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है।