टेडरा के पास पोल्ट्री फार्म मे रविवार सोमबार की रात अज्ञात लोगो द्वारा जहर दिए जाने से 2 हजार से अधिक मुर्गो की मौत हो गई, उक्त मुर्गो की क़ीमत सात से आठ लाख रूपये क़ीमत बताई जा रही हैं फार्म के मालिक हफिज कुरैशी के अनुसार, फार्म में करीब 5 से 6 हजार मुर्गे-मुर्गियां थे। रात को चौकीदार के सो जाने के बाद अज्ञात लोगो द्वारा जहर दिए जाने से मुर्गो की मौत हो गई,