पानसेमल: पानसेमल-खेतिया में किसानों ने वाहन रैली निकालकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा
पानसेमल खेतिया में भारतीय किसान संघ द्वारा हर वर्ष 15 सितंबर को "ज्ञापन दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ तहसील पानसेमल के बैनर तले किसानों ने वाहन रैली निकाली। रैली कृषि उपज मंडी समिति से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग टैगोर चौक, राणा प्रताप चौक, माता चौक, हनुमान चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होकर तहसील कार्यालय पहुंची ओर ज्ञापन दिया।