बरवाडीह: पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के केड़ ग्राम में मिला जंगली हाथी का शव
हाथी के शव मिलने की सूचना पर पलामू व्यग्र परियोजना क्षेत्र अंतर्गत बेतला वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के शव का आंतरिक परीक्षण कर जांच में जुड़ गई है कि आखिर हाथी के मौत की वजह क्या है। ज्ञात होगी विगत दिनों खेतों में तैयार धान की फसल बचाने के लिए किस खेत के अगल-बगल जहर फेंक देते हैं या घातक हथियार से हाथी पर पधार कर देते हैं।