बड़ौदा: CM नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का नकाब खींचने पर मुस्लिम समाज में आक्रोश, बड़ौदा नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Badoda, Sheopur | Dec 19, 2025 श्योपुर। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक नई पदस्थ महिला चिकित्सक का नक़ाब खींचने की घटना को लेकर शुक्रवार को दोपहर 03 बजे बडौदा तहसीलदार को काजी आफाक एहमद और अंजुमन सदर मुश्ताक सिद्धिकी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार बडौदा सुरेश राठौर को ज्ञापन सौंपा है।