लखीमपुर: सीतापुर की एक्साइज टीम ने डॉन बोस्को स्कूल के पास एक शराब की दुकान में की चेकिंग, आबकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार रहे मौजूद
लखीमपुर शहर में गुरुवार को सीतापुर जिले की एक्साइज टीम ने शराब की दुकानों पर चेकिंग की है। शहर के डॉन बॉस्को स्कूल के पास स्थित एक शराब की दुकान में सीतापुर की एक्साइज टीम चेकिंग की है। चेकिंग के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर सीतापुर अमित कुमार मौजूद रहे। चेकिंग में यह देखा गया है कि शराब में किसी तरह का कोई मिलावट खोरी तो नहीं की गई है।