खंडवा: किलोद में राजेश जलखरे की दर्दनाक मौत, मिर्ची पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
खंडवा। ग्राम किलोद निवासी राजेश गंदालाल जलखरे, उम्र अड़तीस वर्ष, की सोमवार शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। राजेश हरदा से कपड़ा खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे किलोद गांव के बाहर हरदा मंडी की मिर्ची से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार शाम 4 बजे की घटना