गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदरडीह में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, गांव में कोहराम
पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदरडीह निवासी मोहम्मद अमजद की मौत शनिवार रात सड़क हादसे में हो गई।रात 12 बजे तक इसको लेकर गांव में कोहराम मचा था। गुलाम मुस्तफा का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमजद गिरिडीह से काम करके बाईक से अपने घर सिकदरडीह वापस जा रहा था। इसी बीच गांव के नजदीक ही एक ट्रैक्टर से इसकी बाईक में ठोकर लग गई।