मिल्कीपुर: कुमारगंज नवीन मंडी में शादी समारोह के दौरान खाना बनाते समय लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना शुक्रवार शाम करीब 4बजे के आसपास की है। कुमारगंज के नवीन मंडी में शादी समारोह का कार्यक्रम हो रहा था। हलवाई मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे तभी सिलेंडर की पाइप से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई । स्थानीय लोगों ने बालू, मोरंग आदि डाल कर किसी तरह से आग को काबू किया अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। हालांकि तबतक टेंट का कुछ सामान जल गया