पंडौल: सकरी में समाजसेवी समशाद आलम की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए लोग
सकरी में समाजसेवी समशाद आलम की सुपुत्री के विवाह समारोह में हुए शामिल पूर्व मंत्री समीर महासेठ, बताते चले के ,शुक्रवार लगभग रात 11:00 बजे के आसपास सकरी में समाजसेवी शमशाद आलम की सुपुत्री के विवाह समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ शामिल हुए। विवाह समारोह में शामिल होकर पूर्व उद्योग मंत्री ने नवदपति को आशीर्वाद भी दिया।