जौरा: जौरा थाना क्षेत्र में निरार माता रोड पर बोलेरो की टक्कर से दो चरवाहों की मौत, गांव में शोक
Joura, Morena | Nov 2, 2025 जौरा थाना क्षेत्र में निरार माता रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो चरवाहों की हुई मौत गांव में शोक की लहर। जानकारी के अनुसार बताने की रोड के किनारे बैठे हुए दो चरवाहों को तेज रफ्तार बोलेरो में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कर किया परिजनों को सुपुर्द कर दिया गांव में छाई शोक की लहर।