बाह में गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे बाह के गांधी चबूतरे पर एक पूरा परिवार अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए। परिवार का कहना है कि उनसे जुड़े मामले में पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की और विपक्षी पक्ष का ही पक्ष लिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि कई बार शिकायत देने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई।