खरगौन: मोहन टॉकीज रोड पर कचरा कंटेनर बना परेशानी का कारण #jansamya
रविवार दोपहर 2 बजे मोहन टॉकीज रोड स्थित तारघर के पास रखा कचरा कंटेनर क्षेत्र के दुकानदारों और राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। साफ–सफाई के अभियान के बावजूद यह कंटेनर नॉनवेज होटलों से निकले बचे हुए खाने, मांस के टुकड़े और हड्डियां फेंकने का ठिकाना बन गया है। इससे आसपास लगातार गंदगी और दुर्गंध फैल रही है।