रनियां: लोवा गांव में जंगली हाथी ने फसल रौंदी, भगाने के लिए जुटे सैकड़ों ग्रामीण
Rania, Khunti | Sep 22, 2025 लोवा गांव में जंगली हाथी ने फसल को रौंदा।भगाने के लिए जुटे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण।स्थानीय ग्रामीण में कहा की लगातार जंगली हाथी का आतंक क्षेत्र में बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।