टाटगढ़: नेशनल हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग, ट्रेलर तेज लपटों के साथ जलने लगा, चालक ने कूदकर बचाई जान
सदर थाने के समीप नेशनल हाईवे पर एक ट्रेलर में भयंकर आग लग गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया,जिससे उसमें आग लग गई,चालक ने जैसे-तैसे कर के अपनी जान बचाई, घटना में घायल ड्राइवर बिजोलिया भीलवाड़ा निवासी को एंबुलेंस से ब्यावर राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया,मौके पर पुलिस सहित अग्निशमन के दल ने पहुँच कर आग पर काबू पाया।