मुज़फ्फरनगर: ‘नो हेलमेट-नो हाईवे’ अभियान के तहत हाईवे पर उतरे एसपी सिटी, दुपहिया चालकों को दी सख्त नसीहत, सिर की चोट से हो रही मौतें
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।शनिवार को SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस बल के साथ हाईवे पर पहुंचे और दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने की अपील की।उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क हादसों में मौत सिर पर चोट से होती है।हेलमेट सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है।पुलिस की इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं और“नो हेलमेट-नो हाईवे”अभियान को बढ़ावा दे