वैर: गांव हलैना में एक व्यक्ति का 40 मन पशु चारा जल गया, दमकल की सहायता से आग पर पाया गया काबू
Weir, Bharatpur | Oct 21, 2025 मंगलवार सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव हलैना के करन पुत्र हुकम सिंह की 40 मन कड़वी (पशुचारे) में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना हलैना पुलिस थाना द्वारा भुसावर नगर पालिका के दमकल कर्मियों को प्राप्त हुई । जिस पर तुरंत नगर पालिका भुसावर की दमकल मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया । यह जानकारी दमकल कर्मी योगेंद्र कुमार एवं लोकेश सैनी