टिकारी: CUSB के जनसंचार विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ पत्रकार ने छात्रों को दिए पत्रकारिता के टिप्स
Tikari, Gaya | Jan 8, 2026 CUSB के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में नवप्रवेशित PHD विद्यार्थियों के लिए गुरुवार दोपहर 2 बजे ‘दीक्षारंभ’ का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में मीडिया के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. के. शिव शंकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में नवप्रवेशित शोधार्थियों सहित विभाग के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। PRO मो मुदस्सीर आलम ने जानकारी दी।