अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र के नया गांव में एक 32 वर्षीय युवक हिम्मत सिंह पुत्र लाल सिंह आदिवासी पर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया। युवक मंगलवार को खेतों पर बकरियां चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान लकड़बग्घा ने हमला कर दिया। घटना के बाद युवक की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग पहुंचे और लकड़बग्घा को भगाया।