ब्यौहारी: देवलौंद के नादो गांव में जंगली हाथियों का तांडव, कई एकड़ फसल चौपट
देवलौंद के नादो गांव में खेतों में लगी फसलों को दो हाथियों ने चौपट कर दिया है। वन विभाग के अनुसार लगभग चार एकड़ से अधिक फसल को दो हाथियों ने खा कर चौपट की है। मंगलवार सुबह तीन बजे की यह घटना है। वन विभाग की तीन टीम हाथियों की निगरानी कर रही है।