इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने झगड़ा कर रहे चार अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार
Iglas, Aligarh | Sep 17, 2025 इगलास कोतवाली पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे चार अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार किया गया है झगड़े की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा जीशान पुत्र फरीद सोहेल पुत्र शौकीन मोमिन पुत्र फरीद निवासी मोहल्ला शिवपुरी कस्बा इगलास राजू पुत्र वासुदेव निवासी नगला जार थाना इलाज जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया