रायगढ़: चक्रधरनगर पुलिस ने मारपीट के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायगढ़: चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम बोईरडीह नवापाली में 4 सितंबर को हुई मारपीट के मामले में फरार दो आरोपियों, सुरज सिदार (26) और साहिल यादव (20) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुरानी रंजिश के चलते दोनों ने गांव के पुरुषोत्तम पटेल के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी, जिसमें सुरज ने पीड़ित की कलाई पर दांत से काट लिया था। घटना के बाद से दोनों फरार थे।