ऊंचाहार: गोकना घाट पर दशहरा के दिन 90 मूर्तियों का विसर्जन किया गया, पुलिस व प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद भक्तों द्वारा मूर्ति विसर्जन का कार्य शुरु कर दिया गया है।गुरुवार को ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना घाट पर प्रशासन द्वारा खोदे गये गड्ढों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया।विसर्जन स्थल पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पुरोहित ने बताया कि गुरुवार को 90 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।