तुलसी नगर और सुभाष नगर वार्ड को जोड़ने वाली लंबे समय से जर्जर सड़क आखिरकार बनकर तैयार हो गई। करीब 16 वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। लोगों की परेशानी और वार्ड पार्षदों की मांग पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने इस सड़क को स्वीकृत कराया। लगभग 22 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रविवार दोपहर 3 बजे इसका लोकार्पण किया।