संदेश: संदेश विधानसभा में जनता की नाराज़गी उभरी, बदलाव की दे रही संकेत — पब्लिक ओपिनियन में बढ़ी हलचल
#publicmeeting opinion
संदेश विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच मौजूदा विधायक के कार्यकाल को लेकर नाराज़गी देखने को मिल रही है। पब्लिक ओपिनियन में लोगों ने खुलकर कहा कि अब क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है। कई मतदाताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और राजनीति में केवल परिवारवाद हावी है।लोगों का कहना है कि पहले पिता विधायक रहे, फिर पत्नी को चुनाव जिताया गया।