बसिया: बसिया थाना क्षेत्र में ठंड लगने से अज्ञात वृद्ध की हुई मौत
Basia, Gumla | Nov 30, 2025 बसिया थाना क्षेत्र के इटाम पंचायत के खटखुरा गांव में एक अज्ञात बृद्ध की ठंड लगने की वजह से रविवार को मौत हो गई।इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे बसिया की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।घटना के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वृद्ध पिछले दो दिनों से बिना कपड़े के ठंड में भटक रहा था,आशंका जाहिर की ठंड से मौत हुवी है