झांसी: सिमरधा बांध पर पार्टी के बाद भाई ने बहन के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या की, ब्वॉयफ्रेंड जीआरपी एसपी का फॉलोअर था
Jhansi, Jhansi | Nov 27, 2025 झांसी में जीआरपी एसपी के फॉलोअर प्रमोद की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। प्रमोद की परिवार ने गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वारदात को प्रमोद की गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने 6 दोस्तों के साथ अंजाम दिया है। घर से पार्टी के बहाने बुलाया था। सिमरधा बांध के किनारे मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी की। फिर पत्थर से मुंह और सिर पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी