प्रतापगढ़। शहर के श्री ऋषभदेव मंदिर की वार्षिक रथ यात्रा बुधवार को धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। इस अवसर पर शहर के सभी जैन मंदिरों पर ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।दिगंबर जैन नरसिंहपुरा समाज के सुरेश सेठ व पंकज जैन ने बताया कि गुरु मां विशिष्ट माताजी के सानिध्य में सुबह भगवान ऋषभदेव का दूध से महा मस्तकाभिषेक किया गया।