ललितपुर: जनपद ललितपुर पुलिस ने 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान के अंतर्गत छात्राओं और महिलाओं को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में "मिशन शक्ति फेज-05" अभियान के अंतर्गत जनपद के थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा बस अड्डों, बाजारों, पार्कों, स्कूलों व गाँव-गाँव आदि जगहों पर जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता, साइबर अपराध से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई।