तखतपुर: शुभम विहार में 161वाँ सुंदरकांड/हनुमान चालीसा का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
सोमवार को शमशास्त्र में 7:00 अर्जुन समिति ने दी जानकारी, शुभम विहार में 161वां सुंदरकांड पाठ, श्रद्धालुओं ने की भक्ति में भागीदारी, छोटी दीपावली पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ललित हीरालाल गर्ग ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण पर जोर देते हुए विदेशी प्रभाव से बचने की अपील की। कार्यक्रम की हुई तैयारी।